Monday, December 8, 2025

शहर का हाल जानने साईकिल से निकले एसपी भोजराम पटेल, यातायात को लेकर दिए निर्देश

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ विजिबल पुलिसिंग पर फोकस किया जा रहा है। इसके तहत उन्होंने आज शहर का हाल जानने के लिए अपनी वाहन को छोड़कर साइकिल पर शहर का भ्रमण किया। जनता के बीच जाकर पुलिस अधीक्षक स्वयं लोगों से रूबरू हुए और व्यवस्थाओं के बारे में जाना।

 

उन्होंने बुधवारी बाजार से घंटाघर मार्ग एवं वीआईपी रोड की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर भी संज्ञान लिया और सुधारने के निर्देश यातायात डीएसपी को मौके से ही दिए। शहर की अन्य व्यवस्थाओं को भी उन्होंने गंभीरता से लिया है जिसे आगामी दिनों में दुरुस्त करने की बात कही है।

.

Recent Stories