Monday, August 11, 2025

शराब से भरा ट्रक पलटा: ग्रामीणों में लूटने की मची होड़, देखते ही दखते ट्रक खाली हो गया

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को शराब से लदा ट्रक पलट गया, जिसके बाद शराब लूटने वालों की होड़ मच गई। जिसमें बच्चे भी शामिल थे। मामला दिगोडा थाना क्षेत्र के बम्होरी बराना गांव के पास का है।

बताया जा रहा है कि ट्रक शराब भरकर ग्वालियर से जबलपुर जा रहा था, तभी टीकमगढ़ के बम्होरी बराना गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और शराब की पेटियां सड़क पर फैल गई। फिर क्या था, गांव वालों में शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसे जितनी बोतल हाथ में लगी वो लेकर वहां से भाग गया। कुछ बच्चे शराब लूटते दिखे ।

पूरा घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। शराब लूटने के दौरान शराब की कई बोतलें भी सड़क पर गिरकर टूट गईं। हैरानी की बात यह रही कि बिजली का खंभा भी टूट कर ट्रक के ऊपर गिर गया। गनिमत यह रही कि कोई घटना नहीं घटनी।

.

Recent Stories