Monday, August 11, 2025

राहुल गांधी से बुधवार को फिर करेगी ED पूछताछ, कांग्रेस ने की अपील, बीजेपी ने कार्रवाई पर दिया जवाब

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की। राहुल गांधी के दूसरी बार ईडी मुख्यालय जाने पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर कार्यालय में प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस कार्रवाई को लेकर जवाब दिया तो कांग्रेस ने भी अन्य विपक्षी दलों से अपील की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने तीसरे दिन यानी बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। बीते दो दिनों से राहुल से पूछताछ हो रही है। सोमवार को दो चरणों में 10 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद राहुल मंगलवार सुबह जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। इस दौरान उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाहर आया और एक घंटे बाद फिर ईडी कार्यालय पहुंच

 

 

 

.

Recent Stories