रायपुर। वैसे तो अपने कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में चर्चा का विषय बने रहते हैं । लेकिन इस बार मुख्यमंत्री का अलग ही अंदाज देखने को मिला । मौका था राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोग अपनी प्रस्तुति दे रहे थे । प्रस्तुति को देख सीएम भूपेश बघेल खुद को रोक नहीं पाए और नृत्य कर रहे लोगों के साथ वाद्य यंत्र बजाकर उनका साथ दिया। यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने इस तरह से लोगों के साथ जुगलबंदी की हो। इससे पहले होली के इस समय सीएम को नगाड़ा बजाते हुए भी देखा गया था । यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


