Monday, August 11, 2025

रायपुर से पहुंचे अफसर:कटौती से निपटने खरमाेरा के नए सब-स्टेशन किया चार्ज

खरमोरा दादर-खुर्द स्थित 132 केवी के नए सब-स्टेशन को शुरू करने की तैयारी चल ही रही थी कि शनिवार को आंधी बारिश के बीच डीएसपीएम प्लांट परिसर स्थित स्विचयार्ड के 2 पावर ट्रांसफॉर्मर में से 20 एमवीए के एक ट्रांसफार्मर में मेजर फाल्ट आने से बिजली सप्लाई बंद हो गई। वही एकमात्र चालू 40 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ने से लोडशेडिंग के कारण बिजली कटौती की नौबत आ गई।

इससे बिजली विभाग के अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में बिजली ट्रांसमिशन कंपनी और बिजली वितरण विभाग के रायपुर व बिलासपुर के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। बिजली संकट को देखते हुए रायपुर से ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक संदीप गुप्ता, कार्यपालक निदेशक कैलाश नरवरे, अधीक्षण अभियंता वीके दीक्षित व बीएस पटेल सीधे खरमोरा सब स्टेशन में पहुंचे जहां विभाग के एई तामेश्वर सिंह, ईई नवीन नितिन केरकेट्टा के अलावा वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय चक्रवर्ती व अन्य अधिकारी कर्मचारियाें की टीम ने सब-स्टेशन काे चार्ज करने के लिए काम शुरू किया।

शहर में दूसरे दिन भी जारी रही बिजली कटौती
पावर ट्रांसफार्मर फेल होने की वजह से शहर व ग्रामीण हिस्सों में बिजली कटौती की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। देर रात को नया सब स्टेशन तो चार्ज कर लिया गया लेकिन यहां से बिजली सप्लाई में कुछ घंटे तक इतंजार करना पड़ा। ऐसे में सोमवार को भी लोडशेडिंग की वजह से अलग-अलग फीडराें में बिजली कटाैती किया गया। इससे लाेग परेशान रहे।

चार्ज करने के जा रही है नियमित मॉनिटरिंग निगरानी

ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सब-स्टेशन को चार्ज करने के बाद अभी नो लोड पर रखा गया है, क्योंकि इस दौरान ट्रांसफार्मर में आयल व अन्य उपकरणों में हीट होता है। इसके कारण इसे लोड में लेने तक इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। 24 घंटे बाद साेमवार रात तक बिजली सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। जिससे ट्रांसफार्मर फेल होने के कारण अभी परेशानी।

दबाव कम करने अभी 3 फीडरों से बिजली सप्लाई हाेगी
132 केवी स्विचिंग सबस्टेशन से शहर व गावों में 6 फीडरों से बिजली सप्लाई की जाएगी। लेकिन अभी 3 फीडर से बिजली सप्लाई की तैयारी की गई है। इसमें 33-33 केवी के 3 लाइन जिसमे इंडस्ट्रियल एरिया, मानिकपुर और राजगामार फीडर लाइन को बिजली सप्लाई होगी। इससे शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में लोड शैडिंग का दबाव कम होगा।

सप्लाई शुरू करने की लंबे समय से चल रही थी काेशिश

बता दें कि पिछले एक वर्ष से खरमाेरा के नए बिजली सब-स्टेशन काे चालू करने के लिए प्रयास चल रहे थे लेकिन तकनीकी कारणाें से इसमें अड़चन अा रही थी। इस सब स्टेशन के शुरु हाेने से शहर के अलावा सैकड़ों गांवाें की बिजली समस्या दूर हाेगी। वहीं प्लांट के स्विचयार्ड के ट्रांसफार्मर के पुराने हाेने पर ए दिन उसमें फाल्ट आता है इसके चलते भी बिजली समस्या है।

.

Recent Stories