राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। परिजनों के मुताबिक बुधवार को आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर हटाया गया। ये दूसरी बार है जब राजू को वेंटीलेटर सपोर्ट से हटाया गया है। इससे पहले डॉक्टर्स ने 15 अगस्त को 1 घंटे के लिए वेंटीलेटर हटाया था। तब उन्हें बुखार आ गया था। उसके बाद फिर से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। तब से वे वेंटीलेटर पर हैं।
बेटी बोली- पापा की हालत स्थिर
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि पापा की हालत स्थिर है। उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स उनका ट्रीटमेंट बेहतर तरीके से कर रहे हैं। उन्हें रोज नली के जरिए दूध और जूस दिया जा रहा है। हालांकि उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। न्यूरो फीजियोथेरेपी के जरिए उनके ब्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजू के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि वे गुड़गांव में अपने घर पर 7 दिन से लगातार रुद्राभिषेक करा रहे हैं। राजू की सेहत में जल्द सुधार हो, इसके लिए पूरा परिवार दिन-रात प्रार्थना कर रहा है।


