नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर सबसे ज्यादा खुश हैं। 13 अप्रैल को मुंबई में रणबीर के घर ‘वास्तु’ में ऋषि कपूर की याद में विशेष पूजा करने के बाद दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए। दोनों की मेहंदी रस्म के बाद नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने हाथों में लगी मेहंदी की फोटो पोस्ट की है। इसमें नीतू ने मेहंदी से अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर का नाम लिखवाया है।
नीतू ने सोशल मीडिया पर अपने हाथों में लगी मेहंदी की जो फोटो शेयर की, उसमें अपनी फर्स्ट फिंगर पर ऋषि कपूर का नाम लिखवाते हुए उन्हें याद किया। ऋषि की दिली इच्छा थी कि वे अपने इकलौते बेटे रणबीर की धूमधाम से शादी होते हुए देखें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
नीतू ने अपने दिवंगत पति को प्यार से याद करते हुए आलिया और रणबीर के मेहंदी फंक्शन की गुरुवार सुबह फोटो शेयर की और बताया कि 13 अप्रैल को ही उनकी और ऋषि की सगाई हुई थी। नीतू ने अपनी सगाई की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘बैसाखी के दिन की यादें, हमने 43 साल पहले 13 अप्रैल 1979 को सगाई की थी।’
फोटो में ऋषि सूट, गले में माला और गोद में मिठाई के साथ कपड़े का एक टुकड़ा रखे हुए दिख रहे हैं। वो नीतू की उंगली में अंगूठी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं और नीतू का चेहरा उनके बालों से छुपा हुआ है। उनके पीछे फैमिली के कुछ लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं।
नीतू और ऋषि की बात करें तो दोनों सगाई करने के लगभग एक साल बाद 22 जनवरी 1980 को शादी के बंधन में बंधे थे। बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से जूझने के बाद ऋषि का निधन हो गया।
4 साल से रिलेशनशिप में हैं रणबीर और आलिया
रणबीर और आलिया की बात करें तो दोनों 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया को काफी पसंद करती हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें लेकर पोस्ट में प्यार बरसाती रहती हैं। रणबीर को अक्सर आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ चिल करते भी देखा जाता है।