Monday, December 8, 2025

मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी ED दफ्तर पहुंचीं, राहुल-प्रियंका भी हैं साथ

नई दिल्ली, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आज ईडी दफ्तर में पेश होंगी। सोनिया गांधी ईडी अधिकारियों के सामने अपने बयान दर्ज करा सकती हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी मंगलवार दोपहर ईडी दफ्तर पहुंच सकती है। इससे पहले बीते गुरुवार को भी सोनिया गांधी से पूछताछ की गई थी। पहले दौर की ये पूछताछ दो घंटे तक चली थी।

पहले दौर की पूछताछ में उन्होंने जांच अधिकारियों के 28 प्रश्नों के उत्तर दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि पहले दौर की तरह मंगलवार को होने वाली पूछताछ के दौरान भी कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। ईडी कार्यालय में डाक्टर मौजूद रहेंगे और एंबुलेंस भी तैनात रखी जाएगी। सोनिया के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंच सकते हैं।

.

Recent Stories