Thursday, August 14, 2025

ब्रेकिंग…ग्राम पंचायत करतला में शीलमणी राठिया 10 वोट से सरपंच पद पर विजयी

ब्रेकिंग…ग्राम पंचायत करतला में शीलमणी राठिया 10 वोट से सरपंच पद पर विजयी

कोरबा जिले : जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत करतला में शांति पूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। शाम होते ही चुनाव के नतीजे सामने आने लगे। जानकारों की माने तो वही ग्राम पंचायत करतला में पूर्व सरपंच स्व. राकेश राठिया की पत्नी शीलमणी राठिया ने 10 वोट से जीत दर्ज कर हासिल किए है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रहे देवेंद्र राठिया को 686 मत मिले वही शीलमणी राठिया को 696 मत मिले है। जबकि यह हार जीत का अंतर मात्र 10 मत से रहे। वही शीलमणी राठिया ने 10 वोट से आगे बढ़कर सरपंच पद जीत हासिल किये

.

Recent Stories