Tuesday, August 12, 2025

फर्जी वर्दी देकर ठगे 3.50 लाख : नौकरी दिलाने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी करने वाली दंपत्ति ने एक और युवक को बनाया था शिकार

कोरबा. धमतरी जिले में कई लोगों को नौकरी दिलाने का झूठा सपना दिखाकर 17 लाख की ठगी करने वाली कोरबा की एक दंपत्ति के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. 15 ब्लॉक कॉलोनी के एक युवक से पुरानी पहचान होने का नाजायज लाभ लेते हुए उससे भी 3 लाख 50 हजार की ठगी की. आबकारी विभाग में नौकरी लगाने फर्जी वर्दी देकर ठगी को अंजाम दिया. पांच स्थानों पर नौकरी नहीं लगने पर युवक ने पुलिस चैकी में शिकायत दर्ज कराई है.

बेरोजगारों को किस तरीके से अपने झांसे में लिया जाए, इस बारे में शातिर किस्म के लोग पूरी प्लानिंग अपने दिमाग में रखते हैं, ताकि समय के साथ इसे क्रियान्वित किया जा सके. कोरबा के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में निवासरत हाशिम अंसारी और उसकी पत्नी रेहाना ने कुछ इसी तरह का काम काफी समय से शुरू करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को अपने जाल में फंसाया.

कुछ दिन पहले इस दंपत्ति को दूसरे जिले की पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था. जानकारी सामने आने के बाद अब नए पीड़ित भी पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. कोरबा में 15 ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले नरेश रजक ने भी अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी सीएसईबी पुलिस को दी. नरेश ने बताया कि एसईसीएल से लेकर कई विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख 50 हजार रुपए इस दंपत्ति ने ठग लिए.

नरेश ने बताया कि हद तो तब हो गई जब दंपत्ति ने उसे फर्जी तरीके से आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने की व्यवस्था कर रखी थी. उसे यूनिफार्म भी पहना दिया गया था. इसके प्रमाण भी उसके पास है. बड़ी रकम सौंपने के बाद जब नौकरी के पूरे रास्ते बंद हो गए तो नरेश को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है. न तो उसकी नौकरी लगी और न ही रुपए वापस मिले. थक-हारकर पीड़ित ने इस बारे में सीएसएबी पुलिस चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित चाहता है कि दंपत्ति से उसकी धन राशि वापस कराई जाए.

.

Recent Stories