देश में 15वें राष्ट्रपति के चुनाव (President Election) के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होने के बाद आज यानि 21 जुलाई को मतगणना होनी है. दोपहर तक नतीजे सामने आने की संभावना है. इस चुनाव में एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा मैदान में थे. दोनों में से द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा पहले से भी भारी माना जा रहा है. उनकी जीत को लेकर सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि ओडिशा में स्थित उनके गांववाले भी आश्वस्त हैं. ओडिशा (Odisha) के रायरंगपुर में स्थित उपरबेड़ा गांव में उनकी जीत की खुशी का जश्न मनाने के लिए बड़ी मात्रा में मिठाई बनाई जा रही है. इसके साथ ही गांव के लोग आदिवासी नृत्य करने की भी योजना बनाए हुए हैं.
द्रौपदी मुर्मू का गांव भवनेश्वर से 260 किमी दूर है. उनके गांववाले पहले से उनकी जीत का दावा कर रहे हैं. इस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है गुरुवार का दिन रायरंगपुर और पूरे ओडिशा के लिए काफी बड़ा दिन होगा क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार कोई आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने जा रही है. गांव में इसे लेकर जश्न का माहौल है. इस दौरान 20 हजार मिठाइयां बनाई जा रही हैं. गुरुवार को आतिशबाजी की जाएगी और आदिवासी नृत्य भी किया जाएगा.
विजय दिवस मनाने का ऐलान
गांव के लोगों का कहना है कि गुरुवार को वे विजय दिवस मनाएंगे. लोगों ने बताया कि जश्न के लिए गांव के घरों में लाइट लगाई गई हैं और उन्हें फूलों से सजाया गया है. इसके अलावा सड़कों और गलियों को साफ किया गया है. कहा गया है कि किसानों ने गुरुवार को काम नहीं करने का फैसला लिया है. जबकि किसानी के लिए यह व्यस्त समय है.


