क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ता टूटने की खबर काफी दिनों से आ रही थीं. लोग इस खबर पर रिएक्ट भी कर रहे थे, लेकिन इन खबरों के बीच अब युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री की एक तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिससे ये पता चलता है कि दोनों के बीच ऐसी कोई भी बात नहीं है. वहीं, धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और कहा है कि रिश्ता टूटने की अफवाह ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है.
युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री की वही फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिस तस्वीर को खुद धनश्री ने भी शेयर किया है. धनश्री इन तस्वीरों में पर्पल कलर की ड्रेस में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. धनश्री ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में अपने घुटने की चोट के बारे में विस्तार से बताया है और कहा है कि वो घुटने की चोट के बाद वो पहले ही मुश्किल में थीं और बाद में चहल के साथ रिश्ता टूटने की अफवाह ने उनकी परेशानी को और भी बढ़ा दिया.
युजवेंद्र चहल की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है और धनश्री वर्मा के साथ उनका रिश्ता सही सलामत है. चहल और धनश्री दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर बताया है कि उनके बीच सब कुछ ठीक है और अब उनके रिश्ते के टूटने की अफवाह पर विराम लगना चाहिए. धनश्री ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके ये जानकारी दी है कि उनके जीवन में बहुत ज्यादा परेशानी चल रही है और इस तरह की अफवाहों ने उनकी परेशानी को और भी बढ़ा दिया है.


