Sunday, August 24, 2025

त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने कोरबा पुलिस का अभियान – शराब दुकानों और आहताओं की सतत जांच

कोरबा। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में शराब दुकानों और आहताओं की सतत निगरानी एवं जांच की जा रही है।

एएसपी नीतिश ठाकुर एवं अनुभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, अनियंत्रित भीड़ अथवा अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी उद्देश्य से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और लोग सुरक्षित वातावरण में त्यौहार मना सकें।

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाने या चौकी को दें।

.

Recent Stories