Monday, December 8, 2025

ढोढी के दूषित पानी पीने मजबूर स्कूली बच्चे तथा पड़ों जनजाति के लोग

लखनपुर-जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी के आश्रित वनांचल ग्राम घुईभवना पड़ों पारा में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने कारण राष्ट्र पति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष आरक्षित पहाड़ी पड़ों जनजाति परिवार के लोगों को तथा मुहल्ले में सचालित शासकीय मिडिल स्कूल तथा आ० बा० केन्द्र के नौनिहालों को ढोढी कुआं के दूषित पानी से प्यास बुझाना पड़ रहा है। दरअसल बसाहट में संचालित शासकीय स्कूल भवन एवं आ० बा० केन्द्र के अलावा एक सार्वजनिक हेडपंप तो लगा हैं परन्तु तीनों हेडपंप खुद प्यासे बीमार एवं बेकार हालत में पड़े हुए हैं।लगा हुआ तीनों हेडपंप ख़राब हो चुके हैं। बसाहट के मोहर साय पड़ों,सुरजन पड़ों, विफन पड़ों, कैलाश राम पड़ों,नारायण पड़ों तथा महिलाओं ने बताया कि तकरीबन एक वर्ष पहले खराब हो चुके हेडपपो की मरम्मत पी एच ई विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा नहीं कराया गया है । जबकि ग्राम सरपंच को कई मर्तबा सूचना दिया जा चुका है । बाद इसके हेडपंपो की सुधार नहीं हो सका। प्यासे पहाड़ी पड़ों जनजाति परिवार के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए जद्दोजहद काफी करनी पड़ रही है। खुले ढोढी कुआं का पानी पीने से जलजनित बीमारी होने की चिंता सताने लगी है। लिहाजा पहाड़ी पड़ों जनजाति के लोगों ने प्रशासन से हेडपंप मरम्मत कराये जाने मांग किया है।
काबिले गौर है कि मौसम परिवर्तन के साथ तपीश ने दस्तक दिया है जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने के आसार साफ नजर आने लगा है।

.

Recent Stories