Sunday, December 14, 2025

ट्रक व टेलर में जोरदार भिडंत से लगी भीषण आग

chhattisgarhgaurav.in/ राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में एक ट्रक व एक टेलर की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत से ट्रक व टेलर में लगी भीषण आग लग गई है। हादसा नेशनल हाईवे 53 में हुआ। आग लगने की सूचना के बैद फायर ब्रिगेड की गाड़ीया मौके पर पहुंची। आग में काबू पाने की कोशिश किया जा रहा है। मामला बागनदी थाना के सड़क चिरचारी गाँव का है।

read more कांग्रेस ने की एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर दिए गंभीर संकेत…

 

.

Recent Stories