Monday, December 8, 2025

छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरके पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल…

पेण्ड्रा। कभी हाथी के हमले से घायल होकर सुर्खियों में आने वाले एसपी अब अपने डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल इस बार अपने जुदा अंदाज में नजर आये है जहां उन्होने पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनका तनाव दूर करने के लिये डांस भी किया और गाना भी गाया। छोरा गंगा किनारे वाला सहित अन्य छत्तीसगढ़ी गीतों पर एसपी बंसल काफी देर तक थिरकते रहे और उनके साथ दूसरे पुलिसवालों ने भी एसपी का डर भुलाकर साथ में जमकर डांस किया। दरअसल एसपी ने पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने और तनाव दूर करने के लिये ‘अभिप्रेरणा कार्यक्रम’ का आगाज किया, इस कार्यक्रम में जिले के सभी पुलिसवाले सपरिवार शामिल हुये थे और देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा।

.

Recent Stories