Monday, December 8, 2025

इमरान को नसीहत:पाकिस्तान के पत्रकारों ने कहा- भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हो, अटल जी का भाषण देखो- सीखो लोकतंत्र क्या होता है

पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही है। इमरान खान की हुकूमत किसी भी कीमत पर वोटिंग टालना चाहती है। विपक्षी गठबंधन वोटिंग कराने पर अड़ा है और सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का हवाला दे रहा है। इस बीच, वहां के मीडिया पर भी बहस चल रही हैं। इमरान एक महीने से भारत की तारीफ में कसीदे गढ़ और पढ़ रहे हैं। शनिवार को एक टीवी चैनल पर सीनियर जर्नलिस्ट हामिद मीर और कुछ दूसरे जर्नलिस्ट ने खान को भारत की तारीफ पर आईना दिखाया। यहां जानिए, क्या बातचीत हुई और क्यों हुई।

भारत की नजर हम पर
हामिद मीर ने कहा- भारत हमारा पड़ोसी मुल्क है। वहां से मुझे कई मैसेज आ रहे हैं। वहां इमरान की हर हरकत को बहुत दिलचस्पी से देखा जा रहा है। भारत की एक पत्रकार ने मुझे मैसेज किया। लिखा- इमरान खान एक महीने में पांच बार भारत की तारीफ कर चुके हैं। हमारी डेमोक्रेसी और फॉरेन पॉलिसी की दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं। भारत कभी भी अमेरिका या रूस का मोहरा नहीं बना। आज इमरान भारत को बहुत खुद्दार मुल्क बता रहे हैं। इसी इमरान ने कुछ वक्त पहले हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बहुत गंदे अल्फाज इस्तेमाल किए थे।

.

Recent Stories