Monday, December 8, 2025

अमेरिका में फिर हेट क्राइमः भारतीय मूल के बिजनेसमैन की सिर में गोली मारकर हत्या

अमेरिका में भारतीयों के प्रति हेट क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है।  अमेरिका के डलास शहर में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या करने के 24 घंटे के अंदर अमेरिका के पिट्सबर्ग (Pittsburgh) (पेंसिल्वेनिया राज्य) में भारतीय मूल के बिजनेसमैन की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 51 वर्षीय राकेश एहागाबन पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप में एक मोटल चलाते थे। उनके मोटल के बाहर कुछ लोग झगड़ रहे थे। लड़ाई करता देखकर अपने होटल से बाहर निकले थे। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इसके पीछे साजिश की भी जांच कर रही है।अमेरिकी पुलिस ने बताया है कि मोटल मैनेजर को 37 साल के स्टेनली यूजीन वेस्ट ने सिर में गोली मारी है। वारदात से पहले स्टेनली ने एक महिला से झगड़ रहा था। ये घटना मोटल के पार्किंग में हो रही थीछ। इस लड़ाई को देखते हुए राकेश बाहर निकले और उन्होंने माहौल का शांति करने के लिए स्टेनली से पूछा, “क्या तुम ठीक हो दोस्त?” इसके बाद स्टेनली ने राकेश को सिर में गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि यह बातचीत मोटल के निगरानी कैमरों में कैद हो गई।

.

Recent Stories