रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मजदूर दिवस पर मितान योजना का शुभारंभ किया है। अब लोगों को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मितान योजना की सारी प्रक्रिया डिजिटल होगी। मितान योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम श्री बघेल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी नागरिकों विशेषतः बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं निरक्षरों को घर बैठे आसानी से कई प्रकार की सेवाएं घर बैठे ही मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत 14 नगर निगमों में घर बैठे नागरिक सेवाएं मिलेंगी। इस योजना के शुरू होने से सरकारी प्रक्रिया और आसान होगी। इसके अंतर्गत, जन्म प्रमाण पत्र , विवाह, निवास, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित 100 से अधिक सेवाएं घर पहुंच सेवा के रूप में मिलेंगी। इसके लिए मितान टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करना होगा।