Sunday, July 27, 2025

वॉट्सऐप पर QR कोड भेजकर फ्रॉड:ठग बोला-स्कैन करते ही आएंगे पैसे, लेकिन खाते से उड़ गए एक लाख रुपए

 रायगढ़ जिले में ठग ने एक शख्स को बड़े ही शातिर अंदाज में ठग लिया। ठग ने पहले तो उसे ग्राहक बनकर फोन किया था। फिर कहा था कि मैं आपके वॉट्सऐप पर QR कोड भेज रहा हूं। इसे स्कैन करते ही मुझे जो आपके पैसे देने हैं वो आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। मगर हुआ इसका उल्टा, और पीड़ित के खाते से ही एक लाख रुपए कट गए। अब उसने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

पीयूष अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि 11 फरवरी को उसे 2 अलग-अलग फोन नंबर से फोन आया था। जिसने उससे कहा था कि मुझे आपसे PVC पाइप लेनी है। उसने पीयूष को 40 पाइप देने का ऑर्डर किया था। साथ ही पता भी दिया था

पीयूष ने बताया कि उसने जो पता मुझे दिया था, मैं उसी पते पर पाइप देने के लिए गया, मगर वो उस पते पर नहीं मिला। इसके बाद मैं वापस आ गया था। तब आरोपी ने फोन कर कहा कि पेमेंट ले लीजिए। ऑर्डर बाद भी ले लेंगे। जिसके बाद उसने पीयूष के नंबर पर QR कोड भेजा। कहा इसे स्कैन करते ही आपको पेमेंट मिल जाएगा। इसी QR कोड पर जब पीयूष ने स्कैन किया तब उसके खाते से लगभग एक लाख रुपए कट गए।

KYC अपडेट के नाम पर भी लगाया 4 लाख का चूना

इधर, जिले के पुसौर थाने में भी इसी तरह से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एनटीपीसी लारा में टाउनशीप टी.ए.डी. विभाग में काम करने वाले पोषणलाल बघेल ने शिकायत दर्ज कराई है। पोषण ने बताया है कि उसे 31 जनवरी को कुलदीप अग्रवाल नाम के शख्स का फोन आया था। उसने कहा था कि मैं बीएसएनएल ऑफिस से बात कर रहा हूं। उस शख्स ने पोषणलाल से कहा कि आपका KYC समाप्त हो गया है। जिसे अपडेट करना होगा।

बाद में कुलदीप अग्रवाल नाम के शख्स ने कहा कि KYC अपडेट करने के लिए बीएसएनएल केवाईसी सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 रुपए का ट्रांजेक्शन एसबीआई नेट बैंकिंग से करना होगा। उसके बताए अनुसार पोषणलाल ने ऐसा ही किया। जिसके बाद अलग-अलग बार में उसके खाते से 4 लाख 18 हजार रुपए पार हो गए हैं। पुलिस ने अब इन दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है

.

Recent Stories