जगदलपुर में गुरुवार रात को मिली महिला और उसके 7 साल के बच्चे की लाश के मामले में पुलिस भी उलझी हुई है। दोनों की मौत की खबर आने के बाद से महिला के पति का कुछ पता नहीं है। ऐसे में पुलिस अब महिला के पति की तलाश कर रही है। मगर उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस को उस दौरान घर से एक पत्र में मिला था। जिसमें लिखा था कि इन दोनों के बिना मेरा जीवन व्यर्थ है। साथ ही मौके से जहर की पन्नी भी मिली थी। जिसकी वजह से पुलिस को दोनों की हत्या की आशंका है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एकाउंटेंट अमिताभ रॉय(40) अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी अनु राॅय उर्फ चमेली(38) और एक 7 साल का बेटा आरव था। इस मामले का पता तब चल पाया था। जब गुरुवार देर रात को परिजन उनके घर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया है कि हम पिछले 4 दिनों से अनु से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। मगर वो फोन ही नहीं उठा रही थी। इसके अलावा हमने अमिताभ से भी बात करने की कोशिश की। उसका फोन भी बंद है। परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों की लाश पड़ी हुई मिली थी।