Thursday, August 7, 2025

लता मंगेशकर को लेकर संसद में बीजेपी ने की ये मांग, सांसद सीमा द्विवेदी ने Zero Hour में दिया नोटिस

chhattisgarhgaurav.in भारत की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी 2022 को अंतिम सांस ली। रविवार को बीमारी के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी (Breach Candy) अस्पताल में उनका निधन हो गया था। 92 साल की कोकिल कंठी गायिका का पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर के तमाम दिग्गजो ने श्रद्धांजली अर्पित की। तो अब दिवंगत गायिका (Late Singer) को लेकर एक नई मांग उठ रही है। बीजेपी (BJP) की तरफ से संसद में उनकी तस्वीर लगाने की मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को बीजेपी सांसद सीमा द्विवेदी (Seema Dwivedi) ने राज्यसभा के शून्यकाल में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को लेकर के एक नोटिस दिया है। इस नोटिस में सांसद ने संसद में दिवंगत सिंगर की एक तस्वीर लगाने की मांग की है।

read more 9 फरवरी को कैंसिल हैं सैकड़ों ट्रेनें, अपनी गाड़ी देख कर निकलें घर से

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने जानकारी दी थी कि भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में भारत सरकार एक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है। बता दें कि 8 जनवरी को सिंगर के कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी। उनके निधन का कारण मल्टी-ऑर्गन फेल्योर (Multi- Organ Failure) बताया गया है। लता दीदी की याद में केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी। इसके साथ ही सोमवार को लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देने के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को 1 घंटे के लिए स्थागित किया गया था।

read more अनेक जिलों के बदले गए शिक्षा अधिकारी, देखें कौन सा जिला हुआ प्रभावित

.

Recent Stories