कोरबा। इस वर्ष भी कोरोना के कारण कई माह स्कूल बंद रहे। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आफलाइन मोड में होना है ,जिसके कारण बच्चों में गहरी चिंता व्याप्त है। पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के नेतृत्व में उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से सी ग्रेड के बच्चों को उत्तीर्ण कराने के लिए नवीन पहल की गई।
सर्वप्रथम 11 पीएलसी का गठन कर प्रत्येक पीएलसी में 10 विषय विशेषज्ञ रखकर कक्षा दसवीं के गणित अंग्रेजी एवं विज्ञान जैसे कठिन विषयों व 12वीं के गणित, जीवविज्ञान रसायन, भौतिक शास्त्र कामर्स, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञों की टीम के द्वारा आनलाइन क्लास का जिले भर के लिए आयोजन किया गया। इसमें अधिकाधिक संख्या में बच्चे जुड़कर लाभांवित हुए। पूरे जिला भर के लिए एक नवीन समय सारणी बनाकर दो-दो घंटे की रिमेडियल क्लास का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तैयारी के साथ कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के सभी बच्चों के लिए बेसलाइन परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग कोरबा के द्वारा किया गया एवं बेसलाइन परीक्षा में सी ग्रेड के बच्चों की वास्तविक स्थिति, गूगल सीट के माध्यम से जिला कार्यालय में मंगाया गया। बच्चों की स्थिति पर रणनीति बनाते हुए ऐसे बच्चों के लिए एक विशेष समय सारणी का निर्धारण कर उनका अध्यापन प्रत्येक स्कूल में कराया जा रहा है। जिनकी सतत निगरानी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा की जा रही है। प्रत्येक विषय में विशेषज्ञों की टीम के द्वारा तीन सेट संभावित प्रश्न पत्र एवं माडल उत्तर प्रेषित किया गया है, जिन्हें प्राचार्यो के द्वारा बच्चों तक पहुंचाया गया और उनका लगातार लिखित अभ्यास कराया जा रहा है। एक माह उपचारात्मक शिक्षण में पढ़ाई करने के पश्चात 24- 25 फरवरी को एंडलाइन परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, एडीपीओ केजी भारद्वाज, एपीसी रुखसार हुसैन, प्राचार्य डा फरहाना अली, विषय क्लब संयोजक कामता जायसवाल एवं उनकी टीम के द्वारा इस कार्य योजना को विशेष महत्व देते हुए पूरे फरवरी माह में कोरबा जिला में बोर्ड परीक्षा की तैयारी सही ढंग से संचालित की जा रही है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग की पहल,,उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से सुधारेंगे बच्चों का गे्रड
.


