Sunday, August 10, 2025

बस की ठोकर से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत,  आक्रोशित लोगों ने किया छुरी मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम

कोरबा-: कटघोरा थाना अंतर्गत छुरी मूख्य मार्ग में लगे डिंडोल भांठा मोड के पास सवारी से भरी बस ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई दोनों युवक छुरी निवासी सोम श्रीवास और शैलेंद्र मरकाम बताई जा रही है घटना के बाद ट्रैक्टर में लोड कर युवकों को कटघोरा सीएससी ले जाया गया था सवेरे होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने छुरी चौक में चक्का जाम कर दिया लगभग 2 घंटा चली चक्का जाम के बाद मुआवजा राशि की मांग करते हुए शासन प्रशासन के समझाइस के बाद चक्का जाम खत्म हुआ

.

Recent Stories